शासन के भय और कोप की परवाह किए बिना संबंधित उच्च अधिकारियों को निर्भीक रूप से कड़वे सत्य से रूबरू कराने का साहस करने से ही समस्याओं का निदान होता है , न कि दोहरी बातें करने और दोहरे चरित्र से

May 17, 2025 - 13:29
May 17, 2025 - 13:30
 0  567
शासन के भय और कोप की परवाह किए बिना संबंधित उच्च अधिकारियों को निर्भीक रूप से कड़वे सत्य से रूबरू कराने का साहस करने से ही समस्याओं का निदान होता है , न कि दोहरी बातें करने और दोहरे चरित्र से

मथुरा (आरएनआई) महानिदेशक ( स्कूल शिक्षा ) उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती कंचन वर्मा IAS को वाट्सअप मैसेज के माध्यम से 15 मई 2025 को डॉ देव प्रकाश ने समर कैंप को स्थगित किए जाने के संदर्भ में निवेदन किया गया तो महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा IAS ने शासन की पॉलिसी को बताते हुए वाट्सअप पर लिखा कि Sthagit nahin honga , jo samasyaon ka samadhan karaya jayega. Bharat Sarkar ne bhi summer campe ke nirdesh diye hain. 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा IAS के उक्त मार्गदर्शन पर निर्भीक रूप से कड़वे सत्य से वाकिफ कराते हुए डॉ देव प्रकाश ने शासन के भय एवं कोप से विचलित हुए बिना महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा IAS से निवेदन किया था कि भारत सरकार या उत्तर प्रदेश शासन का AC कार्यालयों में बना जो भी निर्देश होगा उसका पालन करना उत्तर प्रदेश के संसाधन विहीन माध्यमिक विद्यालयों के लिए भीषण और प्रचंड गर्मी में बड़ी ही मुसीबत का सबब है ।

डॉ देव प्रकाश ने निर्भीकता से निवेदन किया था कि उत्तर प्रदेश के मई / जून के मौसम और विद्यालयों की संसाधन विहीन स्थिति में समर कैंप का आयोजित होना किसी भी दृष्टि से समीचीन नहीं है ।

डॉ देव प्रकाश ने निवेदन किया था कि माध्यमिक विद्यालयों के हम प्रधानाचार्य आपको वस्तुस्थिति से अवगत कराकर मात्र समर कैंप को स्थगित कराने के लिए निवेदन कर रहे हैं ।

डॉ देव प्रकाश ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा  IAS का प्रमुख रूप से ध्यान इस तरफ भी आकृष्ट कराया था कि 21 मई से 10 जून 2025 तक चलने वाला वास्तविक रूप से 21 दिन का लंबा समर कैंप भी व्यवहारिक नहीं है । इस पर भी विचार आवश्यक है ।

 महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा  IAS के समक्ष डॉ देव प्रकाश द्वारा मजबूती से रखे गए न्यायसंगत तथ्यों का ही परिणाम है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा  IAS ने उन सभी न्यायसंगत तथ्यों को गहराई से समझकर उन पर सहानुभूति पूर्ण विचार किया था ।

डॉ देव प्रकाश द्वारा वाट्सअप पर किए गए निवेदन के कुछ मिनटों बाद ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा  IAS ने मानवीय संवेदनाओं एवं संसाधन विहीन माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए 15 मई 2025 को ही एडेड एवं  वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के लिए समर कैंप को ऐच्छिक घोषित किए जाने का आदेश निर्गत करा दिया था ।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा  IAS द्वारा परिस्थितियों का भलीभांति आंकलन कर और उनके स्तर से लिए गए समर कैंप के ऐच्छिक निर्णय से एडेड एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्यों , शिक्षकों , शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा IAS के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके प्रति सादर धन्यवाद एवं आभार प्रेषित कर उनका वंदन एवं अभिनंदन करते हुए उनको कोटिश नमन किया है ।

निश्चित ही यह सर्व सत्य है कि समस्याओं के निराकरण हेतु शासन के भय और कोप की परवाह किए बिना संबंधित उच्च अधिकारियों के समक्ष निर्भीक रूप से कड़वे सत्य से रूबरू कराने के साहस से ही समस्याओं का समाधान होता है न कि दोहरी बात करने से और दोहरे चरित्र से ।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0