अनुकंपा नियुक्ति बनी आशा की किरण – कलेक्टर श्री कन्याल की संवेदनशील पहल से श्रीमती रचना को मिला नया संबल

May 16, 2025 - 19:37
May 16, 2025 - 19:43
 0  351
अनुकंपा नियुक्ति बनी आशा की किरण – कलेक्टर श्री कन्याल की संवेदनशील पहल से श्रीमती रचना को मिला नया संबल
गुना (आरएनआई) संवेदनशील प्रशासन जब साथ खड़ा हो, तो विपत्ति भी संबल बन जाती है। ऐसी ही प्रेरणादायी कहानी है श्रीमती रचना विश्वकर्मा की, जिन्हें कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की पहल पर अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से नया जीवन मिला। स्वर्गीय श्री मनोज विश्वकर्मा के असामयिक निधन के बाद उनका परिवार गहरे संकट में था। इस कठिन समय में कलेक्टर श्री कन्याल की तत्परता से श्रीमती रचना को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, गुना में बैंकिंग सहायक के पद पर नियुक्ति दी गई।
आज कलेक्‍टर श्री कन्‍याल ने श्री कन्याल ने स्वयं उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। यह क्षण सिर्फ औपचारिकता नहीं था, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर पहला ठोस कदम था। श्रीमती रचना की आँखों में आत्मविश्वास और कृतज्ञता साफ झलक रही थी। उन्होंने निष्ठा और समर्पण से कार्य करने का संकल्प लिया।
अनुकंपा नियुक्ति की यह प्रक्रिया कलेक्टर श्री कन्याल की मानवीय दृष्टिकोण और प्रशासनिक संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पात्र परिवारों को समय पर सहायता मिले, जिससे वे जीवन में फिर से स्थिरता पा सकें। यह कहानी दर्शाती है कि जब शासन संवेदना के साथ कार्य करता है, तो न सिर्फ नीतियां कारगर होती हैं, बल्कि ज़िंदगियाँ भी संवरती हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0