नगर आयुक्त शशांक चौधरी को प्रदेश सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बीएसए कॉलेज ने दी भावभीनी विदाई उत्तर प्रदेश इन्वेस्ट के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाए गए, महाविद्यालय के लिए सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बना नगर निगम

मथुरा (आरएनआई) मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त श्री शशांक चौधरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश इन्वेस्ट का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Additional CEO) नियुक्त किया गया है। उनकी जगह जग प्रवेश को मथुरा-वृंदावन नगर निगम का नया आयुक्त बनाया गया है। इस अवसर पर बीएसए (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा की ओर से उन्हें एक भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में पूर्व सीडीओ आर एस गौतम, पार्षद तिलकवीर सिंह , नीरज गर्ग एवं प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में डॉ. एस. के. राय व डॉ. रवीश शर्मा ने द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. बी. पी. राय, डॉ. एस. के. कटारिया, डॉ खुशवंत सिंह,डॉ बी के गोस्वामी, डॉ यू के त्रिपाठी, डॉ अशोक कौशिक, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ काश देव शर्मा, डॉ अमित झा , सोनू ठाकुर सहित कई प्रोफेसरगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शशांक चौधरी जी के मथुरा के प्रति समर्पण, प्रशासनिक दक्षता और महाविद्यालय के प्रति सहयोग भाव को सराहा। महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें 'राधा-कृष्ण की एक सुंदर तस्वीर' भेंट की गई, जो मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। यह भेंट न केवल सम्मान का भाव था, बल्कि श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से आत्मिक संबंध को भी प्रकट करता है। शशांक चौधरी के कार्यकाल में नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं—राजस्व वसूली में अभूतपूर्व सुधार, निगम की संपत्तियों को अवैध कब्जों से मुक्त कराना, महानगर में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु विशेष अभियानों का संचालन और विकास कार्यों को प्राथमिकता देना उनके उल्लेखनीय कार्यों में शामिल हैं। बीएसए कॉलेज में उनके प्रयासों से स्वच्छता व्यवस्था, शौचालय निर्माण, और सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए, जिसके लिए महाविद्यालय समुदाय ने आभार प्रकट किया। प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने कहा, "शशांक जी के कार्यों में मथुरा के प्रति गहरी संवेदना और सेवा भावना स्पष्ट दिखती है। महाविद्यालय उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा।" कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने खड़े होकर करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया और भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर गंज।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






