विधान परिषद की समिति ने की समीक्षा बैठक दिए निर्देश

May 16, 2025 - 18:05
May 16, 2025 - 18:20
 0  135
विधान परिषद की समिति ने की समीक्षा बैठक दिए निर्देश

मथुरा (आरएनआई) उ०प्र० विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की बैठक  सभापति  सुरेन्द्र चौधरी  की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के माननीय सदस्य  किरण पाल कश्यप ,  उमेश द्विवेदी  तथा  हंसराज विश्वकर्मा  उपस्थित रहे। सभापति  ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने अपने कार्यों की शिलापट्टिका में माननीय जनप्रतिनिधियों के नामों को अंकित करे। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने परियोजना निदेशक अरुण कुमार को निर्देश दिए कि पात्रों को आवास अवश्य मिले। सर्वे के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, कोई भी पात्र छूटना नहीं चाहिए।

सभापति  ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जनपद में पानी की समस्या पर कार्य योजना बनाकर समस्या को दूर कराए।  सभापति  ने सख्त निर्देश दिए कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों का प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुई निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा कृत कार्यवाही से माननीय को अवगत भी कराया जाए। 

बैठक में सभापति  ने पंचायत राज विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नेडा आदि की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता रखे। पानी की समस्या वाले स्थानों पर सीसी रोड बनाए। माननीय सभापति जी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा में अधिशासी अभियंता शौर्य वर्धन के कार्यों में लापरवाही/ शिथिलता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव सिंचाई विभाग से अधिशासी अभियंता शौर्य वर्धन का स्पष्टीकरण एक सप्ताह में लेते हुए समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता शौर्य वर्धन को अवमानना का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

समिति ने प्राविधिक शिक्षा के अधिकारी से कॉलेज की जानकारी ली, जिसपर समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में 1 गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक तथा 2 अनुदानित पॉलीटेक्निक कॉलेज है। ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत कार्यों के दौरान दुर्घटना में मृत कर्मियों को शीघ्र मदद प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी हेतु निरंतर छापेमारी की कार्यवाही करते रहे परन्तु इस कार्य में आम जनमानस को परेशानी/उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।  

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि जनपद में 12 सीएचसी व 27 पीएचसी है, जिसपर सभापति  ने कहा कि सभी केंद्रों पर दवा उपलब्ध होनी चाहिए। 

समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल ने समिति को अवगत कराया कि जनपद में 3 छात्रावास है। समिति ने निर्देश दिए कि जनपद में अभ्युदय योजना के अंतर्गत अधिकाधिक छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग का फ़ायदा पहुंचाए।  आबकारी अधिकारी को छापेमारी कार्यवाही को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर जनपद में दूषित/ख़राब खाद्य पदार्थों को नष्ट कराए तथा सैंपलिंग कराए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्रों को ससमय एवं पूरा राशन प्रदान करें। 

बैठक में  एम0एल0सी  योगेश चौधरी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अरविंद द्विवेदी, एस0पी0 ट्रैफिक मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, बीएसए सुनील दत्त, डीआईओएस रविन्द्र सिंह, सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह, आबकारी अधिकारी उपेन्द्र सिंह, डीएसओ सतीश मिश्रा, जिला कमांडेंट होम गार्ड्स डॉ0 शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0