ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में गुना की निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, तिरंगा यात्रा में साधु संतों सहित सर्व समाज के 10 हजार से अधिक नागरिक हुए शामिल, गुना की जनता ने रचा इतिहास, डेढ़ किलोमीटर से अधिक लंबी निकली तिरंगा यात्रा

गुना (आरएनआई) भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को गुना निकाली गई भव्य ओर एतिहासिक #तिरंगा_यात्रा में साधु संतों सहित सर्व समाज, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व गुना की सर्व समाज की जनता द्वारा भारत माता की जयकारे के साथ भारतीय सेना का धन्यवाद ज्ञापित किया। तिरंगा यात्रा का प्रारंभ सांयकाल 5 बजे शास्त्री पार्क गुना से सर्व समाज द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तिरंगा यात्रा में बग्गी पर भारत माता की झांकी एवं पहगाम हमले सहित सेना की वीरता और पराक्रम को दर्शाती झांकी लगाई गई। जिसमें आगे आगे मातृ शक्ति ने प्रतिनिधित्व कर सिंदूर बदला लेने वाले सैनिकों को धन्यवाद दिया, यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं सहित समाज जनों एवं दिव्यांग जनों ने सहभागिता की। तिरंगा यात्रा लक्ष्मीगंज, बापू पार्क, सदर बाजार, निचला बाजार, हाट रोड होते हुए हनुमान चौराहा पर पहुंची जिसका भारत माता की आरती एवं समापन पर राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात भाजपा ने सफल ओर एतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर सर्व समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें धन्यवाद देना था तिरंगा यात्रा में साधु संतों सहित सर्व समाज के हजार से अधिक नागरिक शामिल हुए। सभी ने भारतीय सेना को धन्यवाद ज्ञापित कर सेना के सम्मान नारे लगाए ओर सिंदूर आपरेशन की तख्ती के साथ चलरहे नागरिकों का उत्साह देखने लायक रहा।
गुना जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा ने सर्व समाज द्वारा लगभग एक किलोमीटर यात्रा लंबी यात्रा निकालकर वाकई में प्रदेश में इतिहास रच दिया।
“यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सेना के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






