आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हुए झोपड़ीयों का जायेजा लेने पहुंचे जेडीयू नेता प्रभात किरण

May 17, 2025 - 21:16
May 17, 2025 - 22:31
 0  108

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) शनिवार को गायघाट प्रखंड के डीह कोदई ग्राम का दौरा कर जदयू नेता प्रभात किरण ने चक्रवात पीड़ितों का जायजा लिया. विदित हो कि कल शाम को आई चक्रवाती तूफान के कारण पूरे पंचायत कि झोपडी गिर गई. एलबस्टर का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। कई लोगो को चोट आई और बुरी तरह घायल है. मवेशी भी घायल है। बिजली का पोल और पेड़ गिर गया है.

मौके से ही जदयू नेता प्रभात किरण ने अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से बातकर शीघ्र राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया। कल जिलाधिकारी से मिलकर तूफान प्रभावित लोगों को राशि देने की मांग करेंगे.

उपस्थित अन्य नेताओं मे युवा जदयू अध्यक्ष राजा यादव, गौरव गुंजन, विद्या नन्द पासवान, विविध पासवान, अशोक पासवान आदि प्रमुख थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0