नवादा में महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा संवाद कार्यक्रम

नवादा (आरएनआई) नवादा जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी हर दिन बढ़ रही है. संवाद कार्यक्रम में महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं. विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित हो रही हैं. इसी क्रम में महिलाएं अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित अपने विचार भी खुल कर व्यक्त कर रही हैं. इस महिला संवाद कार्यक्रम की मदद से गांव व दूर-दराज इलाके में रहने वाले लोगों को होने वाली परेशानियों को जानने और समझने का भी मौका मिल रहा है. राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहल पर इसके निराकरण का प्रयास भी किया जा रहा है. क्षेत्र के विकास से जुड़ी स्थानीय महिलाओं के विचार को जहां संकलित किया जा रहा है. वहीं इसे मोबाइल एप पर भी फीड किया जा रहा है. ताकि इसका समुचित निराकरण किया जा सके.
महिलाओं ने बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ऑडियो-विज़ुअल के माध्यम से प्राप्त की संवाद रथ में लगे एलईडी स्क्रीन पर वीडियो प्रसारित कर महिलाओं को आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तिकरण नीति, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), सतत् जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है.
बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफलेट भी वितरित किए गए, जिन्हें पढ़कर महिलाएं योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं. महिलाओं को मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया एक विशेष संदेश पत्र भी पढ़ने को मिला, जिसे महिलाओं ने ध्यानपूर्वक पढ़ा. कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलाव के बारे में अपना अनुभव साझा कर रही हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब अपने सपनों और आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त कर रही हैं.
बता दे अब तक नवादा जिले के कुल 630 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमें प्राप्त 15,345 आकांक्षाओं को मोबाइल ऐप में दर्ज किया गया है.
महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक नवादा जिले में एक लाख आठ हज़ार से अधिक महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूक हुई हैं.
महिलाओं को जागरूक करने, उनकी समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के उद्देश्य से 18 अप्रैल 2025 से ग्रामीण विकास विभाग, बिहार द्वारा राज्य के सभी जिलों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा
है।
What's Your Reaction?






