गुना - शांति समिति की बैठक सम्पन्न : प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कानून व्यवस्था, सामाजिक समरसता एवं जनभागीदारी पर दिया विशेष बल

May 18, 2025 - 20:53
May 18, 2025 - 20:57
 0  108
गुना - शांति समिति की बैठक सम्पन्न : प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कानून व्यवस्था, सामाजिक समरसता एवं जनभागीदारी पर दिया विशेष बल

गुना (आरएनआई) जिले में आगामी धार्मिक एवं सांस्कृतिक त्योहारों को शांतिपूर्ण, समन्वित एवं व्यवस्थित रूप से मनाए जाने के उद्देश्य से आज जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की।

बैठक में विधायक गुना पन्नालाल शाक्य, चांचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष  अरविन्द्र धाकड़ सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, डीएफओ अक्षय राठौर, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, एसडीएम श्रीमती शिवानी पाण्डेय एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंत्री श्री राजपूत का स्वागत पौधारोपण और स्व-सहायता समूह के उत्पाद भेंट कर किया गया। कलेक्टर श्री कन्याल ने विगत दिवस आयोजित तिरंगा यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्गों की सहभागिता के साथ यह यात्रा देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का सशक्त प्रतीक बनी।

बैठक में आगामी चार माह में आयोजित होने वाले मुख्य पर्वों – महाराणा प्रताप जयंती, महादेव पूजन, कबीर जयंती, रथ यात्रा, मोहर्रम, गुरु पूर्णिमा, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी एवं गणेश उत्सव सहित अन्य पर्वों  की तैयारियों, कानून व्यवस्था, स्वच्छता, आपदा प्रबंधन एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा जिले में धारा 163 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी दी गई, जिनमें नरवाई जलाना, भूसा-चारा का परिवहन, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन, बाहरी व्यक्तियों को किराए पर मकान देना, खुले पेट्रोल विक्रय एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध शामिल हैं।

बैठक में फायर फाइटर टैंकों की उपयोगिता को लेकर डेमो प्रस्तुत किया गया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने किरायेदार सत्यापन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मकान मालिक किरायेदार की सूचना निकटतम पुलिस थाने में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। बंधुआ मजदूरी के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी भी बैठक में दी गई। कलेक्टर ने बताया कि अब तक अनेक श्रमिकों को मुक्त कराया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस पर मंत्री श्री राजपूत ने जिला प्रशासन की सराहना की।

बैठक में शहर के समस्त धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी। साथ ही, नगर पालिका और पुलिस द्वारा ड्रोन से छतों का सर्वे किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।

बैठक के समापन अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शांति समिति की बैठक केवल एक औपचारिकता न होकर, सामाजिक समरसता, सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन से आग्रह किया कि वे मिलकर शहर को शांत, सुरक्षित और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

अंत में कलेक्टर श्री कन्याल ने जिले की आपदा प्रबंधन व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 3160 नामांकित एवं 495 प्रशिक्षित स्वयंसेवक कार्यरत हैं। 36 आश्रय स्थल चिन्हित किए गए हैं तथा संवेदनशील संरचनाओं – गैल, एनएफएल, एयर स्ट्रिप, आईओसीएल, गोपी सागर एवं संजय सागर डेम – की निगरानी सतत रूप से की जा रही है।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0