प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा

गुना (आरएनआई) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक गुना पन्नालाल शाक्य, चांचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद्र धाकड़ सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, डीएफओ अक्षय राठौर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में कलेक्टर श्री कन्याल ने फोर्सड लेबर (बंधुआ मजदूरी) से मुक्त कराए गए श्रमिकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार योजनाबद्ध रूप से कार्य करते हुए पीड़ितों को रिहा कराया गया तथा प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्हें न्याय दिलाया गया। इसके साथ ही अन्य बंधुआ श्रमिकों को भी आज़ादी दिलाने हेतु सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।
गेहूं उपार्जन की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश पूरे देश में गेहूं उपार्जन में दूसरे स्थान पर है, और यह पिछले वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है, जो किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणामों में जिले ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। 10वीं के दो विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया है, वहीं शासकीय विद्यालयों के परिणामों में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में बताया गया कि जनसमस्याओं के निराकरण हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
जल-गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सहित विभिन्न जल संरक्षण गतिविधियों की जानकारी दी गई। साथ ही जलप्रदाय योजनाओं की स्थिति और क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई।
कलेक्टर श्री कन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मोबाइल कोर्ट'' के माध्यम से जमीनी विवाद, अतिक्रमण और सीमांकन जैसे पुराने लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटारे किए जा रहे हैं। इस दौरान दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर ही समाधान किया जा रहा है, जिससे जनता को न्याय सुलभ हो रहा है।
बैठक के अंत में मंत्री श्री राजपूत ने जल-गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ सुश्री मंजूषा खत्री, एसडीओ पीएचई टीएल मेहरा एवं उपयंत्री जनपद पंचायत आरोन चंदन शुक्ला को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र शैलेन्द्र धाकड़, कु. पूर्णिमा अडा़वकर एवं राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित नमन लोधी को भी सम्मानित किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






