मथुरा के जिला न्यायालय में फायरिंग...मच गई भगदड़, कई लोग हुए घायल
मथुरा के जिला न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हथियारबंद दो युवकों ने फायरिंग कर दी। बाद में पता चला कि यह एसएसएफ की मॉकड्रिल है तब लोगों ने राहत की सांस ली।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के करीब दो हथियारबंद युवक घुस गए। दोनों ने एडीजे कोर्ट के बाहर फायरिंग कर दी। इसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं अफरा-तफरी मच गई।
सूचना कोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) को मिली तो जवान हरकत में आए। उन्होंने सबसे पहले घायलों को अस्पताल भेजा। इसके बाद फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा। हालांकि बाद में पता चला कि यह एसएसएफ की मॉकड्रिल है तब लोगों ने राहत की सांस ली।
एसएसएफ के सुरक्षा प्रभारी विकास राय ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि एडीजे कोर्ट के बाहर दो युवक फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही उन्होंने कोर्ट परिसर में लगी सारी फोर्स को अलर्ट किया। इसके बाद जिला न्यायालय परिसर के चारों दरवाजे बंद कराए और यहां पर जवानों की ड्यूटी लगाई। जवानों को दो दलों में विभाजित किया।
इसके बाद एडीजे कोर्ट के बाहर पहुंचे। यहां घायल पड़े लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जबकि दूसरे दल ने हथियार बंद बदमाशों की तलाश की। 25 मिनट के अंदर एसएसएफ ने हालात पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल की गई, ताकि यदि इस तरह के हालात उत्पन्न होते हैं तो जवान तुरंत तैयार हो जाएं। मॉकड्रिल के दौरान संजय तरकर, क्यूआरटी प्रभारी प्रदीप सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव शिवकुमार लवानियां आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






