वेटरिनरी विश्वविद्यालय के कैम्पस प्लेसमेंट में पहुंचे 37 छात्र, श्वेतधारा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी अयोध्या के प्रतिनिधियों ने किय कैम्पस प्लेसमेंट

May 2, 2025 - 18:07
May 2, 2025 - 18:11
 0  81
वेटरिनरी विश्वविद्यालय के कैम्पस प्लेसमेंट में पहुंचे 37 छात्र, श्वेतधारा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी अयोध्या के प्रतिनिधियों ने किय कैम्पस प्लेसमेंट

मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ- अनुसंधान संस्थान, मथुरा के अधीनस्थ पैरावेटरिनरी साइन्स संस्थान में श्वेतधारा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, अयोध्या द्वारा प्लेसमेंट साक्षात्कार का आयोजन किया गया ।

यह साक्षात्कार विश्व विद्यालय कैम्पस में निदेशक प्रो. सर्वजीत यादव की अध्यक्षता में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण प्रो. अतुल प्रकाश के नेतृत्व में हुआ। साक्षात्कार में डिप्लोमा इन वेटरिनरी फार्मेसी/डिप्लोमा इन लाईवस्टॉक एक्सटेंशन इंटर्नशिप के अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं तथा पूर्व सत्रों में उत्तीर्ण छात्रों सहित कुल 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रथम चरण में छात्रों के साथ परिचयात्मक सत्र हुआ। जिसमें छात्रों की रूचि, ज्ञान और संवाद कौशल को समझने का प्रयास किया गया । दूसरे चरण में एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। अंतिम चरण में चयनित विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया।

इस चयन प्रक्रिया में तकनीकी अधिकारी डॉ. मनीष कुमार सिंह एवं टीचिंग एसोसिएट डॉ. आयशी सचान उपस्थिति थे। श्वेत धारा मिल्क प्रोड्यूसर  कंपनी लिमिटेड, अयोध्या की ओर से पीआईबी एवं पीईएस प्रमुख अरूण श्रीवास्तव , वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक कुमार तथा एच आर प्रमुख समीप तिवारी ने साक्षात्कार लिया ।

आयोजित कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है, जिससे वे दुग्ध उत्पादन एवं डेयरी प्रबंधन क्षेत्र में व्यावसायिक अवसरों की ओर अग्रसर हो सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कंपनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0