राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 20 अप्रैल 2024 को 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय जनपद हरदोई में आयोजित हेल्थ कैंप में कुल 175 बच्चो का हुआ पंजीकरण

Apr 20, 2024 - 19:42
Apr 20, 2024 - 19:47
 0  1.8k
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 20 अप्रैल 2024 को 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय जनपद हरदोई में आयोजित हेल्थ कैंप में कुल 175 बच्चो का हुआ पंजीकरण

हरदोई (आरएनआई) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबद्ध संस्थाओं द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन व उपचार हेतु पंजीकरण शिविर 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय जनपद हरदोई के प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमे स्माइल ट्रेन संस्था के अन्तर्गत SIPS सुपर स्पेशलिटी, विनायक कॉस्मेटिक सेंटर तथा अनुष्का फाउंडेशन द्वारा 1.कटे-फटे होंठ एवंम कटे तालू के 2. जन्म से मुड़े हुए पैर वाले बच्चे 3. जन्म से मूक व बधिर बच्चे 5 वर्ष तक के ग्रसित कुल 65 बच्चों का हुआ पंजीकरण हुआ, जिसमे कटे-फटे होंठ एवंम कटे तालू के 25 इलाज के लिए SIPS हॉस्पिटल लखनऊ रेफर किया गया, जन्म से मुड़े हुए पैर वाले बच्चे 13 (क्लब फूट) का प्लास्टर से उपचार कराया गया तथा 16 बच्चो को ब्रेसेस (जूते) उपलब्ध कराया गया,जन्म से मूक व बधिर बच्चे कुल 40 कोकलियर इंप्लांट के लिए उपयुक्त पाए गए।

100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय जनपद हरदोई, 20 अप्रैल 2024-: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा जन्म से कटे होंठ एवं तालू वाले बच्चों का निःशुल्क उपचार हेतु 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय जनपद हरदोई में पंजीकरण शिविर लगाया गया | लखनऊ के सिप्स अस्पताल द्वारा लगाये गये इस शिविर में इलाज व ऑपरेशन हेतु 49 बच्चों को चयनित किया गया, जिनमें से 25 बच्चों को संस्था के ही बस से लखनऊ रेफर भी कर दिया गया | जहाँ उनके रहने खाने की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी | शेष बच्चों को भी जल्द ही भेजा जायेगा | 

इस मौके पर डॉo रोहताश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आरबीएसके कार्यक्रम के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाना तथा गरीब बच्चों व परिजनों को उनके चेहरों पर नयी मुस्कान देना है |उन्होंने कहा कि शिविर में इलाज हेतु चयनित बच्चों का ऑपरेशन और सम्पूर्ण इलाज निशुल्क है और बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तमाम गरीब असहाय परिवार और बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है | उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है और बताया कि कार्यक्रम का जनपद में सफल संचालन जिला प्रभारी डीईआईसी मैनेजर मोहम्मद शाहिद द्वारा कराया जा रहा है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद मिश्रा ने बताया इसके अलावा डीईआईसी सेंटर्स के माध्यम से बच्चों में जन्मजात दिल का छेद, कम सुनना, अस्थि रोग, पैर का घुमा हुआ होना जैसी करीब 40 प्रकार की जन्मजात बीमारियों का भी निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है |

डीईआईसी मैनेजर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 6 सप्ताह से 6 वर्ष के बच्चों का आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एवं 6 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों का स्कूलों में मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है,इसके अलावा प्रसव केन्द्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एवं अन्य जन्में बच्चों का गृह भ्रमण के दौरान आशा द्वारा परीक्षण किया जा रहा है |

सिप्स अस्पताल प्लास्टिक सर्जन व स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डा० रितेश पुरवार और उनकी टीम द्वारा बताया गया कि कटे हुए होंठ वाले बच्चों का ऑपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम 4 से 6 महीने व वजन 5 किलोग्राम होनी चाहिए, वहीँ तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र 9 से 12 महीने व वजन 7 किलोग्राम होनी चाहिए | मोहम्मद आमीन खान - प्रोजेक्ट मैनेजर,स्माइल ट्रेन ने बताया है कि यह सुविधा मरीजों के लिए प्रत्येक दिन व निरंतर दिनों के लिए है इस शिविर का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना व ग़रीब बच्चों व उनके परिजनों को नई मुस्कान देना हमारा उद्देश्य है कि पहले ऑपरेशन करवा चुके व परिणाम से असंतुष्ट मरीज भी नि:शुल्क ऑपरेशन का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत सिंह ने अवगत कराया की वित्तीय वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी की सराहना की गई तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए जिसमे अरविंद शुक्ला डॉ राजेश डीआर धनेश अमित डीआर नलिनी डॉ प्रदीप डॉ ऋचा डॉ अर्चना डॉ मोहसीन अमित सुधांशु स्नेहलता मिथिलेश डॉक्टर करण डॉ विनीत शिवेंद्र अमिताभ डॉक्टर अजितेश अंजू मनमोहन डॉ सरताज डॉ विनोद डॉक्टर सोनिया डॉ सरिता सौरभ भावना डॉक्टर सर्वेश डॉ मनु बलराम गुप्ता डॉ राम लखन गुप्ता सुरुचि गुप्ता वीणा आशीष आदि शामिल रहे, कैंप आरबीएस के टीम के सदस्य तथा सिप्स अस्पताल से मनु श्रीवास्तव, गंगाधर, सज्जन, अकील अनुष्का फाउंडेशन से रजनीकांत शुक्ला और विनायक कॉस्मेटिक से रमेश अवस्थी आदि सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

अधिक जानकारी के लिए संस्था के परतिनाधियो मोहम्मद आमीन खान के मोबाइल नं० 9984550786, 9235435014 क्लब फूट संस्था अनुष्का फाउंडेशन रजनीकांत शुक्ला 9136945509 के पर संपर्क कर सकते हैं!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)