विजयपुर थाना प्रभारी द्वारा ग्राम विजयपुर और सकतपुर में किए पुलिस-जनसंवाद कार्यक्रम, पुलिस द्वारा जनसंवाद कर आमजन की समस्याओं व उनके सुझाव सुने

गुना (आरएनआई) पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस व जनता के बीच सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु समय-समय पर थाना स्तर पर जनता के बीच जाकर जनसंवाद कार्यक्रम किए जाने हेतु जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार आज रविवार को अतिरिक्त एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में विजयपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिहं परिहार के द्वारा अपने स्टॉफ के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुर और ग्राम सकतपुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रमों में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण सहित गांवों के वरिष्ठ व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे । इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए बताया कि पुलिस जनसंवाद कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता की पुलिस से अपेक्षाओं को जानना और जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराना एवं पुलिस और जनता के बीच विश्वास बडाना है । इस दौरान उपस्थित नागरिकों से जनसंवाद करते हुए उपस्थित लोगों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से उनकी अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं इनके निराकरण हेतु उनके सुझाव लिये गये तथा इस दिशा में पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में भी उन्हें अवगत कराया गया ।
उनकी समस्याओं व सुझावों पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है इसकी उन्हें जानकारी दी गई । साथ ही अपील की गई कि जनसंवाद आपके क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देकर एक सजग नागरिक होने का परिचय दें । इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों, साईबर अपराधों, यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को हर संभव सहयोग करने एवं जिनके पास भी किसी प्रकार का कोई वाहन है तो उस वाहन से संबंधित सभी दस्ताबेज तथा अपना ड्रायविंग लायसेंस हमेशा अपने पास रखने व यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाने की अपील की गई । इसके अतिरिक्त जनसंवाद में आमजनों द्वारा बताई गई उनकी अन्य समस्याओं पर बिन्दुबार चर्चा कर, जिनके समाधान के हर संभव प्रयास किये जाने के लिये उन्हें आश्वस्त किया गया । साथ ही पुलिसिंग को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस संबंध में भी आमजन से सुझाव लिये गये । वहीं कार्यक्रमों में उपस्थित नागरिकों द्वारा भी आश्वासन दिये गये कि वह भी पुलिस का यथासंभव सहयोग करते रहेंगे । जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करने हेतु इस प्रकार के पुलिस-जन संवाद कार्यक्रम समय-समय पर आगे भी जारी रहेंगे । कार्यक्रमों में मौजूद ग्रामीणों द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक के अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस का आमजन के बीच जाकर जनसंवाद किए जाने की इस पहल को खूब सराहा और थाना प्रभारी व स्टॉफ का श्रीफल एवं साफा बांधकर स्वागत किया ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






