सभी स्कूलों के पेयजल की जांच कराई जाए- उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी छुट्टियों के दौरान पानी की टंकियों और आरओ सिस्टम की सफाई करवाएंगे
(सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने एक्सियन वाटर सप्लाई के श्री नितिन कालिया के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पीने के पानी के नमूने लिए जाएं और उनकी जांच सुनिश्चित की जाए। आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्रत्येक स्कूल की पानी की टंकी तथा वहां लगे आरओ की सफाई तथा सर्विसिंग करवाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में खड़े पानी को हटाया जाना चाहिए तथा मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए स्कूल के आसपास का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने घरों में जल स्त्रोतों की निरंतर सफाई करने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जानी चाहिए ताकि डेंगू व अन्य मच्छरों को पनपने का मौका न मिले।
उपायुक्त ने जिले के सभी 1353 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृतसर जिले की महिलाओं (प्रत्येक गांव में 5) को फील्ड टेस्टिंग किट की मदद से पानी के नमूनों की जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, और उन्हें स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पानी की जांच में मदद करने के लिए स्वयं सहायता समूहों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






