गुना-विदिशा: कोटवार संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गजमाला व सालभंजिका मूर्ति भेंट कर किया भव्य स्वागत
गुना_विदिशा (आरएनआई) विगत दिवस ग्यारसपुर जिला विदिशा में जन-जन के लाडले ओर मामा के नाम से ख्यात एवं पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं केंद्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान जी का कोटवार संघ प्रदेश अध्यक्ष हरवीर सिंह यादव गुना के नेतृत्व में सैकड़ों कोटवारों ने कोटवार संघ बैनर तले गजमाला एवं सालभंजिका मूर्ति भेट कर भव्य स्वागत किया। संघ ने इस दौरान श्री चाहन जी से कोटवार संघ की आगामी भोपाल कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रदेश के कोटवारों को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया। जिसकी सहमति उनके द्वारा प्रदान की है और प्रदेश प्रतिनिधि मंडल को अपने निवास में भोपाल आमंत्रित किया है। मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ शिवराज सिंह चौहान जी का हृदय से आभार व्यक्त करता है।
What's Your Reaction?






