धर्म परिवर्तन: जाकिर बन गया जगदीश, पूरा परिवार हो गया हिन्दू
जाकिर से जगदीश बने व्यक्ति के परिवार को किस जाति में समायोजित किया जाएगा! भविष्य में बच्चों की शादी किस जाति में की जाएगी l

मथुरा (आरएनआई) जाकिर, जगदीश बन गया और पूरे परिवार ने हिन्दू धर्म अपना लिया। जगदीश का कहना है कि यह घर वापसी जैसा है। तीन पीढ़ी पहले हमारे पूर्व हिन्दू थे। भगवान श्री कृष्ण की नगरी श्रीधाम वृंदावन के कालीदह समीप स्थित श्रीजी वाटिका कॉलोनी में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म को विधि विधान के साथ अपनाया। वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा विधि विधान के साथ परिवार से पूजन अर्चना कराई गई और उनका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नामकरण संस्कार किया। इस मौके पर परिवार के मुखिया जाकिर खान ने बताया कि करीब तीन पीढ़ी पहले उनके पूर्वजों ने मुस्लिम धर्म को अपना लिया था। धर्म परिवर्तन से पहले हम लोग गुर्जर समुदाय से आते थे उसके बाद हमारे पूर्वजों ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसके बाद से हम सब मुस्लिम धर्म के अनुसार रह रहे थे, लेकिन आज हमारे पूरे परिवार ने हिंदू धर्म को अपना लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी, बेटे, बहू और नाती नातिनों ने विधि विधान से हिंदू धर्म को अपनाया है। आज से उनके नाम भी हिंदू सनातन धर्म के अनुसार होंगे। उन्होंने बताया कि आज से मेरा नाम जगदीश मेरी पत्नी जिनका पहले नाम गुड्डी था। वह अब गुड़िया कहलाएगी। वही उनके पुत्र रणवीर और अनवर को रामेश्वर और अमित के नाम से जाना जाएगा। वहीं उनकी बहू का नाम पहले साबरा था, अब वह सावित्री नाम से जानी जाएगी। साथ ही उनके नाती नातिनों को साबिर, जोया, नेहा खान को शत्रुघ्न, सरस्वती और स्नेहा के नाम से पहचान मिलेगी। वहीं घर वापसी कार्यक्रम के संयोजक शरद सैनी ने बताया कि यह परिवार थाना जमुनापार के ढहरूआ गांव का निवासी है। यह परिवार करीब एक वर्ष से मेरे संपर्क में था। इनका हिंदू सनातन धर्म की ओर काफी झुकाव था। वही इन्होंने बताया कि इनके पूर्वज पहले हिंदू ही थे, लेकिन कुछ आताताईयो के डर से इन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया था। आज इनकी घर वापसी हुई है। आज हिंदू धर्म के लिए बहुत ही गर्व की बात है, कि कुछ लोगों ने आक्रांताओं के डर से हिंदू धर्म को छोड दिया था और वह धीरे धीरे कर फिर से घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे लोगों का सनातन धर्म स्वागत करता है और हिंदू हमेशा ही इन लोगों के साथ खड़ा है। इस परिवार के सामने अब यह प्रश्न बड़ी समस्या बनकर खड़ा हो गया है जाकिर से जगदीश बने व्यक्ति के परिवार को किस जाति में समायोजित किया जाएगा और भविष्य में अपने बच्चों की शादी किस जाति मैं करेगा!
What's Your Reaction?






