नशा मुक्ति यात्रा नशे को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगी: विधायक नरिंदर कौर भारज, पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है: चेयरमैन प्रीतम सिंह पीटू
नशीली दवाओं से मुक्ति पाने की यात्रा में लोगों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया । (सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

संगरूर/दिरबाबा (आरएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशों के विरुद्ध शुरू की गई निर्णायक लड़ाई के अगले पड़ाव के रूप में सरकार ने अब नशा मुक्ति यात्रा के अंतर्गत गांव स्तर और वार्ड स्तर पर बचाव समितियों के साथ जागरूकता बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है।
जिसके तहत आज दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के गांव माहिल, मौरां और गुजरां में इस यात्रा के तहत संगरूर हलके के गांव भिंडरां, घाबदां और संगरूर वार्ड नंबर 01 में बैठकें की गईं। इस अवसर पर बोलते हुए संगरूर विधानसभा क्षेत्र की विधायक नरिंदर कौर भारज ने कहा कि इन बैठकों का उद्देश्य ग्राम रक्षा समितियों और वार्ड रक्षा समितियों के सदस्यों को जागरूक करना है ताकि वे पुलिस और जिला प्रशासन को नशा तस्करों की गतिविधियों के बारे में सूचित कर सकें और नशा पीड़ितों को इलाज करवाने और उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में लाने के लिए प्रेरित कर सकें। यह यात्रा नशीले पदार्थों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
हलका विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम के तहत बड़ी संख्या में नशा तस्करों को पकड़ा गया है और सिविल प्रशासन के सहयोग से अब तक नशा तस्करों द्वारा बनाए गए कई अवैध निर्माणों को भी गिराया गया है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट संगरूर के चेयरमैन स. प्रीतम सिंह पीतू ने बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी को नशे से दूर रहना चाहिए तथा अपने आसपास जो भी व्यक्ति नशे की दलदल में फंसा है, उसे सही रास्ते पर लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों या डीलरों की सूचना बिना किसी भय के तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब का युवा अब पंजाब सरकार का साथ देगा और नशे को खत्म करके ही दम लेगा।
इस दौरान उपस्थित लोगों को नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर हलका कोआर्डिनेटर हरप्रीत सिंह, बीडीपीओ दिड़बा प्रदीप शारदा, सरपंच महिला रविंदर सिंह मान, सरपंच मौरां बलविंदर सिंह सिद्धू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, रक्षा कमेटियों के सदस्य तथा बड़ी संख्या में गांवों से आए लोग उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






