सही आचरण से विजय होती है- कथा व्यास
शाहाबाद, हरदोई। माँ कात्यायनी शक्तिपीठ पर आयोजित शिव आराधना महोत्सव के 11वें दिवस शिव चरित्र के अंतर्गत आचार्य अतुल कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि भगवान रामजी को जटायु के द्वारा ज्ञात हुआ कि रावण ने सीता का हरण किया है और वानर राज सुग्रीव से मित्रता होने पर भी सीता की खोज के लिए चार महीने बाद वानर सेना को भेजते हैं l ऐसी परिस्थिति में मौसम का कोई महत्व नहीं देता l परंतु रामजी को विश्वाश था कि दुश्चरित्र बाहुबली रावण सीता जी को कोई हानि नहीं पहुंचा सकता। क्योंकि 'रघुबंसिन्ह कर सहज सुभाऊ। मनु कुपंथ पगु धरइ न काऊ' मोहि अतिसय प्रतीति मन केरी। जेहिं सपनेहुँ परनारि न हेरी' अर्थात रघुवंशियों का जन्मगत स्वभाव है कि उनका मन कभी कुमार्ग पर पैर नहीं रखता। मुझे तो अपने मन का अत्यंत ही विश्वास है कि जिसने स्वप्न में भी पराई स्त्री पर दृष्टि नहीं डाली है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल हरदोई ने साम्ब सदाशिव ऋणमुक्तेश्वर महादेव स्फटिकमणि शिवलिंग का महाभिषेक संपन्न किया। इस मौके पर रामनिवास मिश्रा, राजीव दीक्षित, सुभाष रस्तोगी, नीरज, गुड़िया कश्यप, प्रभारानी श्रीवास्तव, दुर्गावती शुक्ला, सरस्वती शुक्ला, किरण रस्तोगी, सुभाष रस्तोगी, आनंद गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, स्वीटी शुक्ला आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?