एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा बालश्रम/भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाकर 13 नाबालिग बालक/बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया

May 22, 2025 - 18:50
May 22, 2025 - 18:52
 0  135
एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा बालश्रम/भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाकर 13 नाबालिग बालक/बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया

मथुरा (आरएनआई) आज दिनांक 22.05.2025 को मुख्य विकास अधिकारी जनपद मथुरा के पत्र संख्याः-सी-165/जि०प्रो० बा०भि०अभियान/2025-2026 दिनांक 22.04.2025 के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक (अपराध) मथुरा के कुशल पर्यवेक्षण में विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रम विभाग, जन साहस संस्था व डीपीओ कार्यालय के सहयोग से वृन्दावन स्थित श्री प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर तथा श्री विहारी मन्दिर वृन्दावन के आस-पास बाल भिक्षावृत्ति एंव बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया कुल 13 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया जिसमें 06 नाबालिग बालकों को बालश्रम में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए मौके पर छोड़ा गया तथा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए 07 बालक/बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। । बाल कल्याण समिति मथुरा द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0