सुलतानपुर: अपने मन व शरीर को संयमित एवं केंद्रित रखने का माध्यम है योग- सुश्री शारदा

सुलतानपुर (आरएनआई) कादीपुर के त्रिभुवन देवी अकेडमी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती समिति काशी प्रांत के किशोरियों महिलाओं के स्वावलंबन सुरक्षा प्रान्तीय वर्ग प्रशिक्षण के आज तीसरे दिवस वर्ग में प्रतिभाग कर रही किशोरियों महिलाओं को संगठन के बारे में परिचित कराते हुए संयुक्त क्षेत्रीय संयोजिका सुश्री शारदा ने बताया कि सेवा भारती के मुख्यतः चार कार्य जागरण, सहयोग, प्रशिक्षण और अध्ययन हैं।
जागरण में, कई प्रकार की गतिविधियाँ की जाती हैं, जिनमें प्रकाशन प्रमुख है। सहयोग में, विभिन्न समुदाय और व्यक्ति एक साथ काम करते हैं। प्रशिक्षण में, लोगों को नई चीजें सीखने और विकसित करने का अवसर मिलता है जिससे हम स्वयं आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होते हैं। अध्ययन में, लोगों को नई जानकारी और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जिससे वे समाज को बेहतर ढंग से समझ सकें।
आज प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ वेद मन्त्र योग व्यायाम के साथ हुआ।स्त्रीयोचित कौशल मेहन्दी लगाना, मोमबत्ती बनाना , संगीत सहित अन्य प्रशिक्षण उपस्थित प्रशिक्षिकाओं द्वारा दिया गया।इस मौके पर वर्गाधिकारी संगीता आर्य, विभाग उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, विभाग सेवा प्रमुख सन्दीप, जिला महामंत्री मनोज कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष नवीन बरनवाल सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






