प्रधानमंत्री मोदी ने गोवर्धन रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल लोकार्पण, 16.34 करोड़ की लागत से हुआ बनकर तैयार

गोवर्धन (मथुरा) (आरएनआई) देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के हर इलाके में विकास का नया आयाम लिख रहे है इसी क्रम में मथुरा के गोवर्धन रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प कर पर्यटन के क्षेत्र में गोवर्धन को विकसित करने का कार्य किया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवर्धन रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत,16=34 करोड़ की लागत से विकसित कर जनता को वर्चुयल माध्यम से लोकार्पण किया।
इस नए रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए कई नई आधुनिक सुविधा जोड़ी गई है। जिसमें 3800 वर्गमीटर का पार्किंग क्षेत्र और 5134 वर्ग मीटर का प्लेटफार्म शामिल है, स्टेशन पर 2520 वर्ग मीटर का प्लेटफार्म शेल्टर बनाया गया है।
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनाया गया है, इसके अलावा यात्री प्रतीक्षालय का विस्तार किया गया है दिव्यांग यात्रियों की भी सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए विशेष सुविधाएं प्रदान की गई है, इसमें शौचालयों के साथ साथ पार्किंग, टिकिट विंडो, रैम्प भी शामिल किए गए हैं।
पहले इस रेलवे स्टेशन की स्थिति दयनीय थी, नई विकास कार्य को देखते हुए ब्रजवासियों में सरकार के प्रति उत्साह का जोश दिखाई दे रहा है। यह रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में चिन्हित किया गया था इस योजना के तहत किए गए अन्य रेलवे स्टेशनों का शीघ्र लोकार्पण किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






