बी.एस.ए. (पी.जी.) कॉलेज में 40 करोड़ का घोटाला! अभिभावक एसोसिएशन ने उठाई कड़ी कार्यवाही की मांग

मथुरा (आरएनआई) बी.एस.ए. (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा एक बार फिर विवादों के घेरे में है। हाल ही में विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार, कॉलेज के खातों में लगभग 40 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। साथ ही कॉलेज की करोड़ों की मूल्यवान भूमि को अवैध रूप से खुर्दबुर्द कर, निजी संस्थानों को पट्टे पर देने का गंभीर आरोप भी सामने आया है। इस पूरे प्रकरण से अभिभावक एसोसिएशन, बी.एस.ए. (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा में भारी आक्रोश व्याप्त है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एस. गौतम (सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी) एवं सचिव अरविंद कुमार शर्मा (पूर्व कार्यपरिषद् सदस्य, डॉ. बी.आर. आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा) ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर इस मामले की तीव्र और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह घोटाला कॉलेज के गरीब छात्रों की फीस, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित और संस्थान के विकास हेतु आवंटित धन से जुड़ा है, जिसे कुछ अनाधिकृत व्यक्तियों ने अपने निजी हितों में खर्च किया। अभिभावकों ने स्पष्ट किया है कि यदि तीन दिनों के भीतर प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है, तो एसोसिएशन माननीय न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन पर होगी। गंभीर आरोपों के बीच एसटीएफ जांच की भी बात सामने आई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। एसोसिएशन की मांग है कि न केवल दोषियों से 40 करोड़ की धनराशि की वसूली की जाए, बल्कि महाविद्यालय की भूमि को भी पुनः कॉलेज के नियंत्रण में लाया जाए। इस पूरे मामले ने शहर में शिक्षा संस्थानों की पारदर्शिता और प्रशासनिक जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






