द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट को बांटे प्रमाण पत्र

मथुरा (आरएनआई) उ.प्र. वाहिनी एनसीसी, मथुरा के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में एनसीसी द्वितीय वर्ष के कैडेटों को "बी" सर्टिफिकेट के वितरण हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन यूनिट एरिया, धोली प्याऊ, मथुरा में किया गया।
समारोह के दौरान कर्नल पाण्डेय ने सभी कैडेटों को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह प्रमाण पत्र उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कैडेटों से आह्वान किया कि वे जीवन में सदैव ईमानदारी, निष्ठा और कड़ी मेहनत के मार्ग पर अग्रसर रहें ताकि वे अपने माता-पिता, गुरुजनों, समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।
लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने जानकारी दी कि इस वर्ष बी-सर्टिफिकेट परीक्षा में 95.76 प्रतिशत कैडेटों ने सफलता प्राप्त की है, जो कि एक सराहनीय उपलब्धि है। उत्तीर्ण हुए कैडेट्स में से 75 कैडेट्स ने 'अल्फा- ए' ग्रेड प्राप्त कर बटालियन की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। इस वर्ष यूनिट के लगभग 362 कैडेटों ने "बी" सर्टिफिकेट की परीक्षा मे पास की।
इस अवसर पर कैप्टन नूतन कुमार, कैप्टन प्रदीप कुमार कौशिक, लेफ्टिनेंट मनोज सिंह, लेफ्टिनेंट अभिषेक सोलंकी, सूबेदार मेजर राजविंदर सिंह, सूबेदार कुमार लामा, सूबेदार हरदीप सिंह, बीएचएम जगमोहन सिंह, हवलदार विजय सिंह, चंद्र प्रकाश धनगर, आदेश शर्मा, रजनीश कुमार, सुमन, आदि उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






