पंजाब शिक्षा क्रांति कार्यक्रम, विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवाना ने 3 स्कूलों में 2.03 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
(सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

फाजिल्का (आरएनआई) शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधारों की श्रृंखला के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए पंजाब शिक्षा क्रांति कार्यक्रम के तहत, फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवाना ने आज 1.50 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों को समर्पित किया। विधानसभा क्षेत्र के गांव करनी खेड़ा और मंडी हजूर सिंह के 3 स्कूलों में 2 करोड़ 3 लाख 66 हजार रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र पाल सिंह सवाना ने कहा कि तीन वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ है। पिछली सरकारें अंतिम वर्ष में काम करती थीं, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार पहले वर्ष से ही काम कर रही है और स्कूलों में व्यापक विकास कार्य करवाए गए हैं। फाजिल्का के सरकारी कॉलेज में 27 प्रोफेसरों की नियुक्ति भी की गई है।
इस अवसर पर खुशबू सावन सुखा सावन ने कहा कि शिक्षा समाज की नींव है और अगर नींव मजबूत होगी तो समाज प्रगति करेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित करने से पीछे न हटें।
शिक्षा समन्वयक सुरिंदर कंबोज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी बदलावों की जानकारी दी। उप जिला शिक्षा अधिकारी परविंदर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल इस समय निजी स्कूलों से भी बेहतर हो गए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू ठुकराल ने सभी का स्वागत किया।
इस दौरान विधायक नरेन्द्र पाल सिंह सवाना ने गांव करनी खेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1 करोड़ 72 लाख 68 हजार रुपये तथा इसी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 22 लाख 28 हजार रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार, उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंडी हजूर सिंह में 1.50 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस योजना के तहत लोगों को 8.70 लाख रुपये का भुगतान किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, मुख्याध्यापक मनोज कुमार व गगनदीप कौर, सरपंच मनदीप कौर व सीमा रानी तथा इंकलाब गिल भी उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






